धनबाद के धनसार दुहाटांड की घटना पांच वर्षीय बच्ची के साथ किया गया बलात्कार का प्रयास

बुधवार के शाम धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र दुहाटांड में हुई पांच वर्षीय के बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास जोरो से फेल रहे यह घटना बच्ची ने खुद बताई की अपने पड़ोस के रहने वाले 45 वर्ष के अशोक महतो ने की ये हरकत इसी के उपर लगाए आरोप इस घटना का सूचना मिलते ही पहुंचा धनसार थाना के पुलिस मौके मिलते ही पकड़ कर लाया आरोप को थाना इस घटना को सुनते हुए गांव वो आस पास के लोग घबराए हुए दिखे लोगो ने किया आरोपी को सजा देने की मांग लोगो की मन में यही चल रहा है की इतनी छोटी बच्ची के साथ केसे कर सकते है इतना बेहूदा हरकते 45 वर्षीय अशोक महतो की ये हरकत की जानकारी सुन पीड़ित के पिता ने अशोक के घर वाले को ये जानकारी दिए तो सारे घर वाले मिल कर उसकी पिटाई की

आखिर किया था पूरा मामला

इस घटना के बारे बताए जा रहा है की बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी उसी वक्त उसके पड़ोस अशोक महतो ने उसे बिस्कुट के लालच दिया और उसे बिस्कुट खिलाया और बहला फुसलाकर उसे किसी सुनसान गली के सामने ले गया बाद में उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास करने लगा जब बच्ची हल्ला की तो गांव में कुछ लोगो को जोरो से सुनाई देने लगे उसी वक्त बच्ची के दादा वहा पहुंचते है दादा के आते ही आरोपी वहा से फरार हो जाते है जिसके बाद बच्ची के पिता आरोपी के घर इस घटना को बताने के लिए गए तो वहां उसकी पिटाई कर दिए

आरोपी अशोक महतो थे ऑटो चालक

इस घटना को सुनते हुए आस पास में आग की तरह फेल गए लोगो का कहना है की इतने वर्ष के लोगो इतनी छोटी लड़की के साथ केसे कर सकते है इतना बेहूदा हरकते हम हमेशा देखते आए है की गांव घर में सब एक जुट अच्छे से रहते है एक दूसरे के साथ देते है फिर ये हरकते केसे बताते जा रहे है की अशोक एक ऑटो चालक थे वो दिन भर ऐसे ऑटो चालक अपना कमाई करता था जब वो पास के गाली में उस लड़की को अकेली देखा तो बिस्कुट खिलाके फिर बहला फुसलाकर ले गए बाद में उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया जब लड़की ने हल्ला मचाई तो उसके दादा वहा पहुंच गए जिसको देखे आरोपी वहा से भाग चले गई हालाकि वो बाद में धनसार थाना पुलिस के चपेट में आ गए इस समय पड़ोस के काफी आक्रोशित हो गए साथ में अशोक के बार ये बताई जा रही है की वो हमें नशे में रहते थे , ऑटो भी चलाता था ये गांव में भी नशे में धूत रहता था इसको देख परोस के लोगो हमेशा परेशान रहते थे बताए जा रहे है की ये इसका एक लोटा घटना नहीं था इससे पहले भी बरमसिया में एक युवती के साथ छेड़खानी किया था जिसके बाद उसका जमकर पिटाई हुआ था लोगो की मांग यही है की आरोप को कड़ी सजा मिलनी चाहिए इस मामले को लेकर काफी चर्चा चल रही है लोगो के मन में यही है बच्ची के घर वाले भी काफी चिंतत और परेशानी में बैठे हुए है

आरोपी का जांच

गांव द्वारा यही बताया जा रहा है की अशोक महतो एक ऑटो चालक था वो हमेशा नशे से धुन रहते है जिसके चलती पड़ोस के लोगो काफी परेशान रहता था वो इससे पहले भी ऐसे हरकते कर रखे है बच्ची की इस घटना को सुन लोग काफी आक्रोशित है लोग काफी सजा की मांग कर रहे है समय पर धनसार थाना का पुलिस पहुंच कर आरोपी को पहले चपेट में लिया है अभी पूछ ताछ जारी है

धनबाद के धनसार थाना के पुलिस आरोप को थाना में ले गई है पूछ ताछ अभी जारी है काफी जानकारी पता चले हैं जो उपर के लाइनों में बताए गए है आरोप अशोक महतो के घर वाले इस घटना के जानकारी पाते उसका काफी पिटाई किया था गांव के लोग काफी चर्चा कर रहे है बताए जा रहे है की उसके नशे में होने से आस पड़ोस के लोग काफी परेशान रहते थे धनसार थाना को इस घटना का जानकारी मिलते ही आरोपी को किया गिरफतार मामले की जांच की जा रहीं है

Leave a Comment